मुंगेर, अप्रैल 21 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय की स्थापना को 7 वर्ष पूरे हो चुके हैं, लेकिन अब तक एक बार भी सीनेट चुनाव नहीं हो सका है। विश्वविद्यालय में शिक्षक, कर्मचारी और छात्रों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने वाली इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया की लगातार अनदेखी से न केवल विश्वविद्यालय की पारदर्शिता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है, बल्कि इससे शिक्षा जगत से जुड़े हितधारकों के बीच असंतोष भी गहराता जा रहा है। विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी पूछ रहे हैं कि, आखिर मुंगेर विश्वविद्यालय में सीनेट चुनाव का बिल्कुल कब बजेगा? उनका कहना है कि, नए कुलपति के कार्यभार संभाले भी लगभग 4 महीने बीत चुके हैं, लेकिन विश्वविद्यालय में सीनेट चुनाव को लेकर अभी तक कोई हलचल शुरू नहीं हुआ है। इस मामले में विश्वविद्यालय में अभी तक पूरी तरह से सन्नाट...