मुंगेर, जुलाई 13 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय ने शनिवार को लॉटरी के माध्यम से बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग की अनुशंसा पर नियुक्त 11 प्राचार्यो को कॉलेज आवंटित किया। इसे लेकर कुलसचिव डॉ घनश्याम राय ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। लॉटरी निकालते वक्त राज्यपाल सचिवालय के निर्देशानुसार गठित समिति के सदस्य मौजूद रहे। समिति में कुलपति प्रो. संजय कुमार, चांसलर नॉमिनी प्रो. कुमारी सुदामा यादव, मुंगेर विधायक प्रणव कुमार, मेयर कुमकुम देवी, शास्त्रीनगर की वार्ड पार्षद पार्वती देवी एवं कुलसचिव डॉ. घनश्याम राय आदि मौजूद थे। इनकी उपस्थिति में सभी नवनियुक्त प्राचार्यों की लॉटरी द्वारा कॉलेज आवंटित किया गया। कुलसचिव डॉ. घनश्याम राय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार प्रो. मोहम्मद एसएम शक़ील को बीआरएम कॉलेज, मुंगेर, प्रो. बिजेंद्र...