मुंगेर, अगस्त 27 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय ने एक बार फिर अपनी प्रशासनिक दक्षता और शैक्षणिक प्रतिबद्धता का परिचय देते हुए उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले 17 अंगीभूत महाविद्यालय, 17 सम्बद्ध महाविद्यालय, 5 बीएड महाविद्यालय एवं 1 विधि महाविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के आंकड़े एआईएसएचई ऑनलाइन पोर्टल पर सफलतापूर्वक अपलोड कर दिया है। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के एआईएसएचई नोडल अधिकारी डॉ. सुरज कोनार ने सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं नोडल अधिकारियों को बधाई दी। वहीं निदेशक, उच्च शिक्षा, बिहार सरकार प्रो. (डॉ.) एनके अग्रवाल ने जानकारी दी कि बिहार की सभी विश्वविद्यालयों में सबसे पहले मुंगेर विश्वविद्यालय ने शत-प्रतिशत डेटा अपलोड कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस सफलता का श...