मुंगेर, दिसम्बर 3 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने 20 पीजी विभाग तथा 9 पीजी सेंटर के लिये सत्र 2025-27 पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर दूसरी मेरिट लिस्ट की नामांकन व रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एक दिसंबर से आरंभ कर दी है। जिसमें नामांकन के लिये 6 दिसंबर तक समय दिया गया है। जबकि रजिस्ट्रेशन के लिये 8 दिसंबर तक का समय दिया गया है। वहीं उक्त सत्र में पहली मेरिट लिस्ट को मिलाकर अबतक कुल 2,767 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है। विश्वविद्यालय की सूचना के अनुसार पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन के लिये दूसरी मेरिट लिस्ट में कुल 531 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। जिसमें चयनित विद्यार्थियों को अपने संबंधित पीजी विभाग तथा पीजी सेंटर में नामांकन और रजिस्ट्रेशन के लिये दस्तावेज सत्यापन कराने के लिये 1 से 6 दिसंबर तक का समय दि...