मुंगेर, नवम्बर 16 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता।मुंगेर विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-27 पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर पहली मैरिट लिस्ट जारी कर दी है। विश्वविद्यालय के 20 पीजी विभाग और 9 पीजी सेंटर में कुल 3560 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। चयनित विद्यार्थियों के लिए नामांकन प्रक्रिया 17 नवंबर से 22 नवंबर तक चलेगी। 5492 आवेदन आए, कला संकाय में सर्वाधिक नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर तक चली थी। इसके बाद 11 और 12 नवंबर को त्रुटि-सुधार का अवसर दिया गया। इस दौरान कुल 5492 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें कला संकाय में 4331, विज्ञान संकाय में 1024 तथा वाणिज्य संकाय में 137 आवेदन आए हैं। इनमें से विश्वविद्यालय ने विभिन्न विषयों में उपलब्ध सीटों के आधार पर 3560 छात्रों को पहली मैरिट लिस्ट में जगह दी है। 17 नवंबर से नामांकन, र...