मुंगेर, जून 28 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय छात्र हित को ध्यान में रखते हुए दूसरी बार सीबीसीएस कोर्स के तहत स्नातक सेमेस्टर -1, शैक्षणिक सत्र- 2025-29 में नामांकन को लेकर आवेदन की तिथि को बढ़ा दी है। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय ने पहली बार 23 मई से स्नातक सेमेस्टर -1 में नामांकन को लेकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू किया था। जिसकी तिथि समाप्त होने के बाद पहली बार 14 जून को आवेदन की तिथि बढ़ाई थी। इसके बाद अब एक बार फिर से आवेदन की तिथि को बढ़ाया है। इसे लेकर मुंविवि के डीएसडब्ल्यू ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। जिसके तहत अब तक स्नातक सेमेस्टर -1 में नामांकन को लेकर आवेदन करने से वंचित विद्यार्थी 27 जून से 30 जून तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा। ---------- मुंव...