मुंगेर, नवम्बर 17 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय ने सत्र 2025-27 के लिए पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। जारी सूची में कुल 3560 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। विश्वविद्यालय के अनुसार चयनित विद्यार्थियों के लिए 17 नवंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है, जो 22 नवंबर तक चलेगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है, कि नामांकन के साथ ही विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा। नामांकन के बाद छात्रों को अपने संबंधित पीजी विभाग/पीजी सेंटर में दस्तावेजों का सत्यापन कराते हुए 22 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। गौरतलब है कि मुंगेर विश्वविद्यालय ने पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर 1 नवंबर से 10 नवंबर तक आवेदन स्वीकार किए थे। इसके बाद 11 और 1...