मुंगेर, जनवरी 14 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय ने सत्र 2025-29 स्नातक सेमेस्टर-1 परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार विद्यार्थी अपना एडमिट कार्ड अपने संबंधित कॉलेज से प्राप्त कर सकते हैं। विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक सेमेस्टर-1 की परीक्षा 17 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के सफल संचालन के लिए विश्वविद्यालय ने कुल 27 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं, जहां प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा ली जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 9.45 बजे से अपराह्न 12 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से 4.45 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय ने सभी विषयों को अलग-अलग ग्रुप में वि...