मुंगेर, सितम्बर 17 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय ने मंगलवार 16 सितंबर को अधिसूचना जारी कर विश्वविद्यालय अंतर्गत कार्यरत अतिथि शिक्षकों के सेवा का विस्तार कर दिया है। यह विस्तार 2 जनवरी 2025 से प्रभावी रहेगा। जानकारी देते हुए मुंविवि के कुलसचिव डॉ घनश्याम राय ने बताया कि इसे लेकर 10 सितंबर 25 को कुलपति की अध्यक्षता में हुई सिंडिकेट की बैठक में निर्णय लिया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि अतिथि शिक्षकों की सेवा विस्तार 2 सितंबर 25 से 11 महीने के लिए किया गया है। विषय वार सेवा विस्तार शिक्षकों की संख्या - कुलसचिव डॉ घनश्याम राय ने बताया कि सेवा विस्तार किए गए विषय वार शिक्षकों की संख्या इस प्रकार है। अंग्रेजी में 09, हिस्ट्री में 21, जूलोजी में 11, बांटनी 09, वाणिज्य 01, पोल साइंस 11, फिलासफी 06, फिजिक्स 03, गणित 02, अर...