मुंगेर, अप्रैल 30 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय को बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग से 12 प्राचार्य मिले। जिसकी सूची आयोग ने मुंगेर विश्वविद्यालय प्रशासन को भेज दी है। पहले तो आयोग से कुल 13 प्राचार्य की सूची मिली थी। जिसमें से एक प्राचार्य का नाम आयोग ने पैनल से हटा दिया। इस प्रकार मुंविवि को आयोग से 12 प्राचार्यों की ही सूची प्राप्त हुआ है। ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन प्राचार्यों से संबंधित संचिका पटना से प्राप्त होते ही उनकी काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी कर उन्हें पदस्थापित करने की तैयारी में लगा हुआ था। पर राजभवन से प्राप्त निर्देश ने इस प्रक्रिया की गति को रोक दिया है। सोमवार की देर शाम राज्यपाल के प्रधान सचिव राबर्ट एल. चोग्थू ने कुलपतियों के नाम पत्र जारी कर कहा है कि राजभवन से दिशा-निर्देश जारी होने तक किसी प्र...