मुंगेर, दिसम्बर 5 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार सरकार के उच्च शिक्षा विभाग की ओर से सचिव अजय यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित ऑनलाइन बैठक में मुंगेर विश्वविद्यालय के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। शाम चार बजे शुरू हुई बैठक में सभी परंपरागत विश्वविद्यालयों के कुलसचिव और समर्थ प्रोजेक्ट के नोडल पदाधिकारी शामिल हुए। मुंगेर विश्वविद्यालय को बड़ी तकनीकी सहायता- बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि समर्थ (5 पैकेज, 44 मॉड्यूल) के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी विश्वविद्यालयों को अत्याधुनिक हार्डवेयर व नेटवर्किंग सहायता दी जाएगी। इसके तहत मुंगेर विश्वविद्यालय को मिलने वाले उपकरण शामिल हैं- * 65 इंच का इंटरैक्टिव पैनल और वीसी सेटअप * 100 छात्रों की क्षमता वाला स्मार्ट क्लासरूम * समर्थ सेल के लिए 3 लैपटॉप * प्रोग्रामर-एकाउंटेंट टीम को लेकर ...