मुंगेर, नवम्बर 21 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार द्वारा जारी पत्र के अनुसार वित्तीय वर्ष 2025-26 में एनएसएस ग्रांट वितरण के मामले में मुंगेर विश्वविद्यालय ने पूरे बिहार में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। पहला स्थान तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय को मिला। सरकार द्वारा इस वर्ष बिहार की कुल 138 एनएसएस इकाइयों को नियमित गतिविधियों एवं सात दिवसीय विशेष शिविर के लिए प्रति इकाई 75 हजार रुपए की राशि पीएफएमएस के माध्यम से एसबीआई सीएनए खाते में उपलब्ध कराई जाएगी। एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक प्रो मुनीन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पूरे बिहार के 23 विश्वविद्यालयों में से मुंगेर विश्वविद्यालय की 24 एनएसएस इकाइ...