मुंगेर, जून 30 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। नौवागढ़ी शिव मंदिर प्रांगण में रविवार को सर्व दलीय संघर्ष समिति नौवागढ़ी, मुंगेर की बैठक हुई। जिसमें नौवागढ़ी में मुंगेर विश्वविद्यालय को लेकर चयनित भूमि पर भवन निर्माण के लिए जल्द शिलान्यास करने की मांग की गई। बैठक की अध्यक्षता सीपीआई नेता रामावतार पंडित ने की। संचालन मोर्चा के संयोजक रविंद्र मंडल कर रहे थे। मौके पर प्रमंडलीय विकास संघर्ष मोर्चा मुंगेर के संयोजक प्रोफेसर विनय कुमार सुमन ने कहा कि अगली बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि अगर एक माह के अंदर विश्वविद्यालय भवन निर्माण का शिलान्यास नहीं होता है तो हम लोग आंदोलन को और तेज करेंगे। अतः हमारा सुझाव है कि आंदोलन की अगली करी के रूप में 15 जुलाई 2025 को शहीदे आजम भगत सिंह चौक नौवागढ़ी के सामने सुबह 9:00 बजे से संध्या 7:00 बजे तक सक्षम साथी ...