मुंगेर, दिसम्बर 5 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। 29वें राष्ट्रीय युवा उत्सव-2026 के तहत आयोजित होने वाले विकसित भारत पीपीटी चैलेंज (स्टेज-3) के लिए मुंगेर विश्वविद्यालय को बड़ी उपलब्धि मिली है। राज्यपाल सचिवालय और कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार द्वारा जारी निर्देशानुसार बिहार से चयनित 20 जूरी सदस्यों की सूची में मुंगेर विश्वविद्यालय का नाम भी शामिल हुआ है। राज्य स्तरीय पीपीटी चैलेंज के लिए आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर के प्रख्यात प्राध्यापक डॉ. विद्या कुमार चौधरी को जज-बेंच जूरी मेंबर के रूप में चयनित किया गया है। यह प्रतियोगिता 9-10 दिसंबर 2025 को भारतीय नृत्य कला मंदिर, पटना में आयोजित की जाएगी, जिसमें 10 ट्रैक के लिए दो-दो विशेषज्ञ जजों की आवश्यकता है। इससे पूर्व स्टेज-2 के अंतर्गत राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में मूल्यांकनकर्...