मुंगेर, नवम्बर 2 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित विकसित भारत युवा संसद 2026 को लेकर रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब आवेदक 10 नवंबर तक माई इंडिया / माई भारत पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करा सकेंगे। यह जानकारी मुंगेर विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक मुनीन्द्र कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के कुल पांच कॉलेजों में युवा संसद का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस ) व माई भारत पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। जिन कॉलेजों में युवा संसद का आयोजन किया जाएगा, उनमें केएसएस कॉलेज, लखीसराय, महिला कॉलेज, खगड़िया, डीएसएम कॉलेज, झाझा (जमुई), जेआरएस कॉलेज, जमालपुर (मुंगेर) एवं आरडी कॉलेज, शेखपुरा है। कार्यक्रम समन्वयक मुनीन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय ...