मुंगेर, अप्रैल 29 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम सभागार, नई दिल्ली में 25 और 26 अप्रैल को राष्ट्रीय सेवा योजना सम्मेलन 2025 का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में भारत के सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेश से क्षेत्रीय निदेशक, एसएनओ, कार्यक्रम समन्वयक और कार्यक्रम पदाधिकारी शामिल हुए। इस सम्मेलन में बिहार राज्य से एकमात्र कार्यक्रम समन्वयक के रूप में मुंगेर विश्वविद्यालय से मुनीन्द्र कुमार सिंह का चयन किया था। दिल्ली सम्मेलन में राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस एडवाइजरी मीटिंग के साथ एनएसएस गतिविधियों के स्वरुप में बदलाव, मेरा भारत पोर्टल और विकसित भारत में राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के विकास पर चर्चा की गई । भारत के 5 क्षेत्रों में केन्द्...