मुंगेर, दिसम्बर 25 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग की शोध छात्रा प्रत्यक्षा भारद्वाज को भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर), नई दिल्ली की प्रतिष्ठित फेलोशिप के लिए चयनित किया गया है। उनका शोध प्रस्ताव विशेष राज्य के दर्जे की मांग का सामाजिक और आर्थिक विश्लेषण : बिहार के विशेष संदर्भ में, आईसीएसएसआर द्वारा स्वीकृत किया गया है। गौरतलब है कि प्रत्यक्षा भारद्वाज इस फेलोशिप के लिए पूरे बिहार से चयनित एकमात्र शोध छात्रा हैं, जो मुंगेर विश्वविद्यालय के लिए गौरव का विषय है। प्रत्यक्षा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत, माता-पिता के आशीर्वाद एवं अपने शोध निदेशक के मार्गदर्शन को दिया है। प्रत्यक्षा के शोध निदेशक एवं आरडी एंड डीजे कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. विद...