मुंगेर, सितम्बर 10 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सभागार में मंगलवार को आयोजित विद्वत परिषद की बैठक में शैक्षणिक मामलों को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए। कुलपति प्रो. संजय कुमार की अध्यक्षता और कुलसचिव डॉ. घनश्याम राय के संचालन में हुई बैठक में शिक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के महत्वपूर्ण पहलुओं पर व्यापक चर्चा हुई। संबद्ध कालेजों से स्पष्ट किया गया कि तिलकामांझी विश्वविद्यालय के पास संरक्षित राशि जमा कर चुके कालेज भागलपुर से राशि वापस लाएं, अन्यथा मार्च 2026 तक प्रत्येक कालेज को 50 हजार रुपये विश्वविद्यालय को संरक्षित शुल्क के रूप में जमा करना अनिवार्य होगा। अंगीभूत कालेजों में पीजी की शुरुआत का रास्ता साफ हो गया है। अब अंगीभूत कालेज अपने पीजी पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए सीधे विश्वविद्यालय को प्रस्ताव भ...