मुंगेर, जुलाई 22 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय में सीनेट चुनाव को लेकर आज सोमवार को कुल 07 प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा भरा। गौरतलब है कि सिनेट चुनाव को लेकर 19 जुलाई शनिवार से ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू है। पर पहले दो दिन एक भी प्रत्याशी ने नामांकन पर्चा दाखिल नहीं किया था। मुंविवि में 13 सीनेटर पद को लेकर होना है चुनाव - मुंगेर विश्वविद्यालय में सीनेटर के कुल 13 पदों के लिए चुनाव कराया जाना है। इस क्रम में सोमवार को तीसरे दिन कुल 07 प्रत्याशियों ने कुलसचिव सह निर्वाची पदाधिकारी डा. घनश्याम राय के समक्ष अपने-अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। मौके पर चुनाव समिति के अध्यक्ष डा. देवराज सुमन व उप कुलसचिव डा. अंशु कुमार राय मौजूद थे। विश्वविद्यालय ने पहले सीनेट चुनाव को लेकर 12 जुलाई को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशि...