मुंगेर, फरवरी 13 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय भले ही अपने दूसरे दीक्षांत समारोह 6 मार्च को आयोजित करने को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी कर रहा है। लेकिन दीक्षांत समारोह की तैयारियों के बीच इसमें शामिल होने को लेकर विद्यार्थियों की उदासीनता विश्वविद्यालय के लिए परेशानी को बढ़ा सकता है। क्योंकि विश्वविद्यालय ने इसके लिए 12 फरवरी तक आवेदन मांगा था। जिसमें केवल 150 विद्यार्थियों ने ही आवेदन किया है । जबकि पहले दीक्षांत समारोह में कुल 768 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। गौरतलब है कि मुंविवि 6 मार्च को प्रस्तावित दूसरे दीक्षांत समारोह को लेकर एक फरवरी से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी। जिसमें स्नातक के सत्र 2021-24, पीजी के सत्र 2021-23 तथा सत्र 2022-24, बीएड के सत्र 2022-24, बीसीए के सत्र 2020-23 तथा सत्र 2021-24, बीबीए के...