सहारनपुर, जुलाई 22 -- जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने मुंबई ट्रेन धमाकों के मामले में मुंबई हाईकोर्ट के फैसले को इंसाफ की जीत बताया। उन्होंने कहा कि आज उन परिवारों के लिए बहुत बड़ा दिन है जिनके बेटे 19 वर्षों से झूठे आरोपों में जेल में कैद थे। सोमवार को मीडिया में जारी बयान में मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि मुंबई हाईकोर्ट का फैसला जमीयत उलेमा महाराष्ट्र लीगल सेल की ऐतिहासिक जीत है। लगातार कानूनी लड़ाई लड़ी और आखिरकार 12 निर्दोषों को बाइज्जत रिहाई दिलाई। निचली अदालत से इनमें से 5 को फांसी और 7 को उम्रकैद की सजा हो चुकी थी। मौलाना मदनी ने कहा कि कोर्ट का यह फैसला एक बार फिर हमारे उस लंबे समय से उठाए जा रहे मुद्दे को साबित करता है कि कैसे पूरी कौम को बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक पुलिस और जांच एजेंसियों की...