धनबाद, जुलाई 30 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। धनबाद से एलटीटी (मुंबई) के बीच चल रही स्पेशल ट्रेन के फेरों को 30 सितंबर तक बढ़ाया गया है। इस तरह धनबाद से भुवनेश्वर के बीच चल रही गरीब रथ स्पेशल 19 अगस्त तक चलती रहेगी। धनबाद-एलटीटी स्पेशल का फेरा 29 जुलाई तक था, जबकि धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल का फेरा एक अगस्त के बाद खत्म हो रहा था। हालांकि 28 जुलाई को अंतिम फेरा लगाने वाली जम्मूतवी, यशवंतपुर और चंडीगढ़ की स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए जाने के संबंध में मंगलवार को भी कोई ऐलान नहीं किया गया। रेलवे ने मंगलवार को यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 03379/ 03380 धनबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल को पांच अगस्त से 30 सितंबर तक हर मंगलवार को धनबाद से और 03380 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-धनबाद स्पेशल को सात अगस्त से दो अक्तूबर तक हर गुरुवार को मुंबई से चलाने की घोष...