बोकारो, अप्रैल 29 -- चंद्रपुरा। मुम्बई से अपने घर चंद्रपुरा लौट रहे मो कफील के पुत्र शादाब आलम (26 वर्ष) की मुत्यु रविवार को मुम्बई मेल ट्रेन में चुनार स्टेशन के निकट हो गई। चंद्रपुरा स्टेशन रोड स्थित परिवार वालों को यह दुखद खबर मिलते ही मातम छा गया। परिजन रात में ही चुनार के लिए रवाना हो गए। बताया गया है कि शादाब मुम्बई में प्राइवेट जॉब करता था और मुम्बई मेल एक्सप्रेस से थर्ड एसी में अपने घर लौट रहा था। रात में उसने उसने ट्रेन का खाना खाया इसके बाद उसकी तबियत बिगड़ गई। और कुछ देर में ही उसने दम तोड़ दिया। बगल के यात्रियों ने तत्काल इसकी सूचना चुनार के रेल अधिकारियों को दी। उसके बाद उसके शव को वहां पर उतार लिया गया। परिजनों को रात में ही सूचना दी गई। वहां की पुलिस ने शादाब के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

हिंदी हिन्दुस्त...