वाराणसी, दिसम्बर 7 -- बाबतपुर (वाराणसी), संवाद। कोहरे की वजह से दृश्यता कम होने पर मुंबई से प्रयागराज जा रहा अकासा एयर का विमान रविवार शाम वाराणसी डायवर्ट कर दिया गया। प्रयागराज में मौसम सामान्य होने पर डेढ़ घंटे बाद फ्लाइट बाबतपुर एयरपोर्ट से रवाना हुई। अकासा एयर का विमान (क्यूपी 1546) रविवार को अपने निर्धारित समय पर मुंबई से प्रयागराज के लिए रवाना हुआ। इसमें क्रू मेम्बरों समेत 186 यात्री सवार थे। विमान प्रयागराज हवाई क्षेत्र में पहुंचा लेकिन मौसम की खराबी और दृश्यता कम होने की वजह से फ्लाइट को लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली। इससे विमान काफी देर हवा में ही चक्कर लगाता रहा। आखिरकार चालक दल ने नजदीकी वाराणसी एटीसी से सम्पर्क साधा। एटीसी से इजाजत मिलने के बाद विमान वाराणसी के लिए डायवर्ट हो गया। बाबतपुर एयरपोर्ट के रन-वे पर विमान शाम 4:27 बजे उ...