गिरडीह, सितम्बर 23 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी अंचल के मारुडीह टोला बुचाडीह निवासी प्रवासी श्रमिक शुभांकर पासवान 22 वर्ष का शव सोमवार को बुचाडीह स्थित गांव पहुंचने के बाद परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया। इस संबंध में बताया गया कि बुचाडीह निवासी नकुल पासवान का पुत्र शुभांकर मुंबई सेंट्रल में रहकर मजदूरी करता था। अठरह सितंबर को अपने सोशल साइट्स के अकाउंट पर मिस यू मां लिखने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घर की आर्थिक स्थिति दयनीय रहने को लेकर परिवार के सदस्य शव को लाने में अक्षम महसूस कर रहे थे। इसे देखते हुए झारखण्डवासी परिवर्तन संघ व मृतक के साथियों के सहयोग से घटना के पांचवें दिन सोमवार की सुबह में मृतक शुभांकर का शव गांव लाया जा सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...