नई दिल्ली। हेमंत कुमार पांडेय, मार्च 13 -- साइबर ठगों ने एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को धनशोधन के मामले में फंसाने की धमकी देकर मुंबई से दिल्ली तक पांच दिनों तक डिजिटल अरेस्ट रखा। इस दौरान जालसाजों ने महिला को धमकाकर उसकी दो एफडी तुड़वाई और 29.10 लाख रुपये अलग-अलग बैंक खातों में जमा करा लिए। जालसाजों के तीसरी बार रुपये मांगने पर महिला को ठगी का अहसास हुआ और उसने रोहिणी साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पीड़िता आशा वाधवानी के पति भगन दास का पिछले साल निधन हो चुका है। वह रोहिणी सेक्टर 24 स्थित फ्लैट में अकेले रहती हैं। पीड़िता ने बताया कि वह बीते साल पांच दिसंबर को मुंबई में रहने वाली अपनी मां के पास कुछ दिनों के लिए गई थीं। इसी दौरान 13 दिसंबर को उनके मोबाइल पर अंजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया। जालसाज ने महि...