मिर्जापुर, मई 20 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय रेलवे स्टेशन से पांच सौ मीटर पूरब चड़ेरू चौकठा गांव के सामने नई रेल लाइन पर सोमवार की सुबह दस बजे युवक का शव मिला। पुलिस ने शव की पहचान प्रयागराज निवासी के रुप में की। प्रयागराज के मांडा थाना क्षेत्र के प्रयागपुर रामगढ़वा गांव निवासी रमाशंकर बिंद ने बताया कि पुत्र 22 वर्षीय अनुज कुमार बिंद मुंबई से ट्रेन से घर आ रहा था। सुबह नौ बजे बेटे ने दूरभाष के माध्यम से बताया कि वह थोड़ी देर में जिगना पहुँच रहा है। उसके बाद अचानक बेटे का मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया। अनहोनी की आशंका में तत्काल जिगना पहुंचे और पुलिस से संपर्क किया। तब पता चला कि रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला है। शव की पहचान अपने बेटे अनुज के रुप में की। युवक की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई? कुछ पता नहीं चल सका। मृतक अनुज दो भाई...