बरेली, अगस्त 17 -- मुंबई से लौटे गोमांस तस्कर एवं गैंगस्टर को बारादरी पुलिस ने तमंचा-कारतूस समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि कसाई टोला निवासी सलीम हड्डी गोकशी के कई मामलों में जेल जा चुका है। पिछले दिनों जेल से छूटने के बाद वह मुंबई जाकर रहने लगा था। कुछ दिन पूर्व ही वह घर लौटा था। शुक्रवार रात टहलने के दौरान पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। रिपोर्ट दर्ज करके शनिवार को उसे जेल भेज दिया गया। उसके खिलाफ गैंगस्टर, गोकशी और आर्म्स एक्ट के आठ मुकदमे दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...