मुजफ्फरपुर, अगस्त 29 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। त्योहार का मौसम आ चुका है। अक्टूबर में दीपावली और छठ है। इस दौरान बड़ी संख्या में मुंबई से प्रवासी उत्तर बिहार के हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी व पश्चिम चंपारण आते हैं। लेकिन, इन दिनों ट्रेनों की स्थिति यह है कि लोकमान्य तिलक टर्मिनल से जयनगर तक जाने वाली पवन एक्सप्रेस नो रूम हो गया है। वहीं अवध एक्सप्रेस की भी स्थिति कुछ इसी तरह की है। अब दीपावली व छठ पर प्रवासियों के घर लौटने की उम्मीद सिर्फ तत्काल टिकट पर ही टीकी है। इसके अलावा पूजा स्पेशल ट्रेन, हवाई जहाज या निजी वाहन ही प्रवासियों के लिए विकल्प बचा है। हालांकि, रेलवे ने मुंबइ से उत्तर बिहार के लिए अब तक ट्रेनों की घोषण नहीं की है। जबकि, दिल्ली व अमृतसर से इसकी घोषणा की है। उत्तर बिहार आती है...