मुरादाबाद, मई 15 -- थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोधी के पास से एक किशोरी को महाराष्ट्र की एसओजी टीम ने पकड़ लिया। मुंबई के थाना बरसी निवासी एक पिता ने मुकदमा दर्ज कराया था कि अप्रैल माह में उनकी 17 वर्षीय पुत्री अचानक घर से गायब हो गई बुधवार को मुंबई महाराष्ट्र की एसओजी टीम मुरादाबाद आई और गुमशुदा किशोरी का मोबाइल ट्रैक कर थाना क्षेत्र के ग्राम गोधी के साप्ताहिक बाजार से किशोरी को बरामद कर लिया और भोजपुर थाने में कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद मुंबई ले गई। घटना की चर्चा क्षेत्र में बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...