कोलकाता, अगस्त 1 -- मुंबई से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट में शुक्रवार को एक पैसेंजर ने दूसरे यात्री को थप्पड़ जड़ दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थप्पड़ जड़ने के बाद अन्य यात्रियों ने उस पैसेंजर से काफी नाराजगी भी जताई। इस दौरान, एयरहोस्टेस भी यात्री से ऐसा नहीं करने की अपील करती हुई देखी गईं। वहीं, थप्पड़ खाया शख्स तुरंत रोने लगा। यह घटना इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E138 में विमान के लैंड करने के बाद हुई। थप्पड़ मारने वाले शख्स को कोलकाता एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी टीम को हैंड ओवर कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि यात्री को एयरलाइंस द्वारा अनरूली घोषित कर दिया गया है। हालांकि, इंडिगो की तरफ से अभी तक आधिकारिक बयान सामने नहीं आ सका है। इसके साथ ही, शख्स ने दूसरे शख्स को थप्पड़ क्यों मारा, इसकी वजह का भी पता नहीं चल सका है...