सिद्धार्थ, जुलाई 18 -- खेसरहा। खेसरहा थाना क्षेत्र के महुआ गांव निवासी प्रेम कुमार (55) पुत्र कन्हैया प्रसाद का शव बुधवार शाम को मुंबई से सिद्धार्थनगर आने वाली पनवेल ट्रेन में मिला है। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। महुआ गांव निवासी प्रेमकुमार परिवार के साथ मुंबई में रहते थे। मंगलवार को वह मुंबई स्थित अपने घर से अकेले सिद्धार्थनगर आने वाली ट्रेन पनवेल एक्सप्रेस से अपने घर आ रहे थे। सिद्धार्थनगर स्टेशन पर ट्रेन पहुंची तो बोगी में मौजूद कुछ लोगों ने संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति के पड़े होने की सूचना जीआरपी को दी। देखने पर व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। मृतक की मोबाइल से महुआ गांव में परिजनों को जीआरपी ने इसकी सूचना दी जिसके बाद परिजन रेलवे स्टेशन पहुंच गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...