अररिया, जुलाई 17 -- अररिया, संवाददाता। मुंबई से आए एनसीपी अजीत पवार गुट के दो वरिष्ठ नेताओं ने गुरुवार को शहर के एक निजी स्कूल में बुद्धिजीवियों के साथ बैठक कर अल्पसंख्यकों के सशक्तिकरण पर अपने विचार रखे। बैठक की अध्यक्षता अररिया जामा मस्जिद के अध्यक्ष सैयद शमीम अनवर ने की। जबकि संचालन शिक्षक अरशद अनवर अलिफ ने किया। इस मौके पर एनसीपी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता सैयद जलालुद्दीन ने कहा कि यूं तो उन लोगों का ये दौरा राजनीतिक है, लेकिन इसी क्रम में शिक्षा और अन्य कुछ अहम मुद्दों पर भी बात होनी चाहिए। उन्होंने ये स्पष्ट किया कि महाराष्ट्र में जो सरकार चल रही है उसका एक अहम घटक एनसीपी भी है। लेकिन एनसीपी अपनी शर्तों के साथ सरकार में शामिल हुई है। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि एनसीपी के शकील होने के कारण ही महाराष्ट्र में राज्य...