खगडि़या, नवम्बर 12 -- खगड़िया। खगड़िया रूट में मंगलवार को भी कई ट्रेनें अपने समय से देरी से चली। जिससे रेल यात्री ट्रेनों के इंतजार में परेशान रहे। जानकारी के अनुसार 05586 डाउन मुंबई-सहरसा पूजा स्पेशल ट्रेन करीब 14 घंटे देरी से चली। वही 12523 अप न्यू जलपाईगुड़ी-आनंदविहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस करीब सात घंटे देरी से पहंुची। साथ ही 14011 राधिकापुर-आनंदविहार साप्ताहिक ट्रेन करीब सवा पांच घंटे देरी से चली। वही 63308 डाउन समस्तीपुर-कटिहार मेमू ट्रेन करीब पौने दो घंटे विलंब से पहंुची। इधर 15280 डाउन आनंदविहार-सहरसा पूरबिया एक्सप्रेस करीब आधे घंटे देरी से चली। वही 15714 डाउन पटना-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस करीब पौने घंटे देरी से पहंुची। इसके अलावा 15708 डाउन अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस करीब पौने दो घंटे देरी से पहंुची। वहीं अन्य कई ट्रेनें भी विलं...