खगडि़या, सितम्बर 24 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि खगड़िया रूट में मंगलवार को भी कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही थी। वहीं ट्रेन भी रद्द रही। जिससे रेल यात्री परेशान देखे गए। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 05586 डाउन मुंबई-सहरसा पूजा स्पेशल ट्रेन करीब सवा 16 घंटे विलंब से चल रही थी। वही 04454 डाउन न्यू दिल्ली-मानसी पूजा स्पेशल ट्रेन करीब पौने चार घंटे देरी से पहंुची। साथ ही 15708 डाउन अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन करीब साढ़े तीन घंटे देरी से पहंुची। जबकि 05221 व 05522 अप व डाउन सहरसा-बरौनी स्पेशल ट्रेन रद्द रही। वही 14011 राधीकापुर-आनंदविहार साप्ताहिक ट्रेन करीब तीन घंटे देरी से चल रही थी। इसके अलावा 63308 डाउन समस्तीपुर-कटिहार मेमू ट्रेन करीब ढाई घंटे देरी से चली। वहीं 63348 समस्तीपुर-सहरसा मेमू ट्रेन करीब एक घंटे विलंब ...