सीतामढ़ी, सितम्बर 1 -- सीतामढ़ी। बिहार एसटीएफ और सीतामढ़ी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में जब्त की गई 75 लाख रुपये की चरस और गांजा मुंबई समेत देश के अन्य राज्यों में भेजा जाना था। इसे संयुक्त कार्रवाई में अंतराष्ट्रीय तस्कर गिरोह के मंसूबे पर पुलिस ने पानी फेर दिया है। इस दौरान पुलिस ने तीन इंटरनेशनल तस्करों को भी दबोचा है। इससे इंटरनेशनल तस्करी गिरोह का पर्दाफाश कर लिया है। इस इंटरनेशनल गिरोह का नेटवर्क नेपाल, बिहार, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, हरियाणा एवं महाराष्ट्र राज्य में सक्रिय है। हालांकि, भारत व नेपाल का दोहरा नागरिकता हासिल कर रखे इस गिरोह का मुख्य सरगना रौशन तमांग पुलिस गिरफ्तर में नही आ सका है। मुख्य सरगना रौशन ले रखा है नेपाल के साथ भारत की नागरिकता: रौशन तमांग नेपाल के साथ-साथ भारत के महाराष्ट्र की नागरिकता ले रखा है। ...