नई दिल्ली, जून 20 -- बॉम्बे हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मुंबई की लोकल ट्रेन में यात्रियों की मौत पर चिंता जताई। अदालत की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब कुछ दिन पहले ही एक खचाखच भरी उपनगरीय ट्रेन से गिरकर पांच लोगों की मौत हो गई थी। हाईकोर्ट ने यात्रियों के गिरने की घटनाओं को रोकने के लिए ट्रेन में स्वचालित दरवाजे का सुझाव दिया। साथ ही कहा कि इस मुद्दे पर रेलवे के विशेषज्ञों की राय जरूरी है। मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार अराधे और न्यायमूर्ति संदीप मार्ने की पीठ ने रेल प्रशासन से अपील की कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए कि भविष्य में मुंबई उपनगरीय नेटवर्क पर दुखद घटनाएं न हों। रेलवे के हलफनामे का हवाला देते हुए अदालत ने कहा कि औसतन हर दिन दस मुंबईवासी मरते हैं। पीठ ने कहा कि यह चिंताजनक स्थिति है। अदालत ने रेलवे को निर्देश दिया कि वह ...