धनबाद, दिसम्बर 18 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। रेल टिकटों की कालाबाजारी रोकने और दलालों की सक्रियता कम करने के लिए राजधानी, दूरंतो और शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनों में तत्काल टिकट लेने के लिए ओटीपी को आवश्यक किया गया था। 18 दिसंबर से इन ट्रेनों के अलावा धनबाद रेल मंडल से गुजरने वाली आठ अन्य ट्रेनों में भी ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) को जरूरी कर दिया गया है। इस सूची में सबसे लोकप्रिय ट्रेन मुंबई मेल सहित अन्य ट्रेन शामिल हैं। रेलवे ने इसी महीने के दो दिसंबर से हावड़ा राजधानी और सियालदह राजधानी एक्सप्रेस पीआरएस या आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट लेने के लिए यात्रियों को पहले ओटीपी देना होगा। ओटीपी देने पर ही बुकिंग की प्रक्रिया पूरी होगी। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि पीआरएस काउंटर पर टिकट बुकिंग के समय अपना सही एवं सक्रिय मोबाइल नंबर उपल...