मुंबई, जनवरी 19 -- मुंबई के मेयर के लिए महायुति के पास स्पष्ट बहुमत है। लेकिन शिवसेना यूबीटी बीच-बीच में कुछ बयान जारी कर सस्पेंस क्रिएट कर रही है। सोमवार को संजय राउत ने एक बार कुछ ऐसा ही किया। शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने कहा कि हम बहुमत से मात्र छह सीट दूर हैं। मुंबई की राजनीति में कुछ भी हो सकता है। देखिए और इंतजार कीजिए। इससे पहले भी उद्धव सेना के नेता इसी तरह के बयान देते आ रहे हैं। एक अन्य बयान में शिवसेना-यूबीटी की तरफ से कहा गया कि एकनाथ शिंदे और उनके गुट नेता खुद नहीं चाहते कि मेयर भाजपा का हो। हालांकि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा है कि मेयर महायुति से ही होगा। किस बात पर दिया जोरसंजय राउत ने इस बात पर जोर दिया कि मुंबई के मेयर के लिए मुकाबला उतना आसान नहीं है, जितना दिख रहा है। यह 108 बनाम 118 है। यूबीटी,...