भागलपुर, मई 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मुंबई में हुई साइबर ठगी मामले में नाथनगर के रहने वाले मछली विक्रेता का खाता फ्रीज कर दिया गया। बंटी नाम के मछली विक्रेता ने बताया कि नाथनगर के ही रहने वाले एक शख्स ने मछली खरीदने के बदले में उसे 25 सौ रुपये ऑनलाइन भेजा था। उसके कुछ ही दिन बाद उसका खाता फ्रीज कर दिया गया। पता चला कि मुंबई में एक व्यक्ति के साथ हुई साइबर ठगी में मिले पैसे से भी उसके खाते में एक हजार रुपये भेजा गया था। खाता फ्रीज होने से मछली विक्रेता परेशान है। साइबर थाना की पुलिस ने उससे कहा कि इस मामले में मुंबई पुलिस ही मदद कर सकती है क्योंकि वहीं के केस में उनका खाता फ्रीज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...