बस्ती, जुलाई 15 -- बस्ती। पांच दिन पूर्व परिवार के साथ मुंबई पहुंचे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। गौर थानाक्षेत्र के टिनिच शुक्ल गांव निवासी 37 वर्षीय लालचंद पुत्र स्व. राम प्रसाद मुंबई के कुर्ला के पास रहकर राजमिस्त्री का काम करते थे। रविवार की शाम को वह ठेकेदार के बेटे के संग बाइक से कमरे पर जा रहे थे। रास्ते में ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करवाया। तीन माह पूर्व लालचंद के पिता राम प्रसाद की भी मौत हुई थी। अभी पांच दिन पहले ही वह पत्नी संगीता और दोनों बच्चों को लेकर मुंबई गए थे। लालचंद दो भाइयों में बड़े थे। पोस्टमार्टम के बाद लालचंद के शव का अंतिम संस्कार मुंबई में ही कर दिया गया। अंतिम क्रिया के लिए परिवार के लोग गांव आ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...