सिद्धार्थ, नवम्बर 28 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के भारतभारी नगर पंचायत के लवकुशनगर वार्ड नंबर दो सेखुई गांव निवासी एक युवक की महाराष्ट्र में बुधवार की रात बाइक से आमने सामने की टक्कर में घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक पत्नी व बच्चों संग मुंबई में रहता था। सेखुई निवासी हरीशचंद्र (38)पुत्र छेदी राम पत्नी व तीन बेटियों संग मुंबई के थाणे में रहकर मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन करता था। प्रतिदिन की तरह बुधवार की रात करीब 10 बजे बाइक से अपने रूम की ओर लौट रहा था कि रास्ते में ही सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। इसमें हरीशचंद्र घायल हो गया। जब तक पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचते सिर फटने से हुए अत्याधिक रक्तस्त्राव से घटना स्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया। रात में ही बेटे ...