संवाददाता, मार्च 8 -- Live theft seen on CCTV: यूपी के देवरिया के मईल थाना क्षेत्र के कहांव गांव के गहिला मोड़ के पास बंद पड़े मकान में गुरुवार की रात चोर घुस गए। मुंबई में बैठे मकान मालिक ने सीसी कैमरे से लाइव चोरी की वारदात देख ली और ग्रामीणों और पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और घर में घुसे तीन चोरों को दबोच लिया। तीनों के पास से दो असलहे भी बरामद किए गए हैं। पकड़े गए चोर गोरखपुर जिले के रहने वाले हैं। मईल थाना क्षेत्र के ग्राम कहांव के रहने वाले इसराफिल का पूरा परिवार मुंबई में रहता है। गांव के बाहर गहिला मोड़ के समीप उन्होंने एक मकान बनवा रखा है। परिवार मुंबई में होने के चलते मकान में ताला लगा है। गुरुवार की रात लगभग 12 बजे उनके मकान में चोर घुस गए। रात को इसराफिल की नींद खुली और अपने मोबाइल से सीसी कैमरे को ऑन क...