देवरिया, मार्च 7 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले के मईल थाना क्षेत्र के कहांव गांव के गहिला मोड़ के समीप बंद पड़ी मकान में गुरुवार की रात चोर घुस कर चोरी कर रहे थे। अचानक मुंबई में बैठे मकान मालिक ने सीसी कैमरे से लाइव चोरी की घटना देख ली। मुंबई से ही ग्रामीणों व पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और घर में घुसे तीन चोरों को दबोच लिया। साथ ही तीनों के पास से दो असलहे भी बरामद किए गए हैं। पकड़े गए तीनों चोर गोरखपुर जनपद के रहने वाले हैं। मईल थाना क्षेत्र के ग्राम कहांव के रहने वाले इसराफिल का पूरा परिवार मुंबई में रहता है। जबकि गांव के बाहर गहिला मोड़ के समीप उन्होंने एक मकान बनवा रखी है। परिवार मुंबई में होने के चलते मकान में ताला लटक रहा है। रात को लगभग 12 बजे उनकी मकान में चोर घुस गए। रात को उनकी नींद खुली और अपने मोबाइ...