बरेली, नवम्बर 3 -- ‎बरेली। मुंबई में चार व पांच नवंबर को इंडिया स्मार्ट ग्रिड फोरम द्वारा महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड और टाटा पावर के सहयोग से दो दिवसीय "डिस्ट्रिब्यूशन यूटिलिटी मीट" आयोजित की जा रही है। सम्मेलन में देशभर के डिस्कॉम प्रतिनिधि ऊर्जा क्षेत्र में ग्रिड आधुनिकीकरण, डिजिटलीकरण और स्मार्ट तकनीकी पर अनुभव साझा करेंगे। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड से 27 वरिष्ठ विद्युत अधिकारी इस सम्मेलन में शामिल होंगे। इनमें निदेशक एन.के. मिश्रा, बरेली नगर के अधीक्षण अभियंता ब्रह्मपाल सहित कई प्रमुख अधिकारी शामिल हैं। यह सम्मेलन भारतीय डिस्कॉम एसोसिएशन द्वारा समर्थित है और इसका उद्देश्य ऊर्जा संक्रमण की दिशा में उपयोगिताओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना है। सम्मेलन के बाद अधिकारी नई तकनीक और स्मार्ट प्रथाओं को अपनाकर राज्य ...