उन्नाव, नवम्बर 20 -- बांगरमऊ। मुंबई के कल्याण जंक्शन से बांगरमऊ के लिए ट्रेन से निकला कारोबारी रास्ते में रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। परिजनों ने मुंबई के संबंधित पुलिस स्टेशन में युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई है। सर्विलांस टीम की मदद से मुंबई पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है। नगर के कस्बा टोला मोहल्ला निवासी संजय गुप्ता के रिश्तेदार आनंद गुप्ता पुत्र श्याम बाबू परिवार सहित मुंबई के भिवंडी में रहकर कारोबार करते हैं। संजय के मुताबिक, 11 नवंबर को आनंद मुंबई के कल्याण रेलवे स्टेशन से ट्रेन द्वारा बांगरमऊ आने के लिए निकला था। अगले दिन 12 नवंबर को उसे बांगरमऊ पहुंचना था। मगर, वह निर्धारित समय पर बांगरमऊ नहीं पहुंचा। संजय ने इसकी जानकारी मुंबई स्थित आनंद के परिजनों को दी। परिजनों ने मोबाइल पर आनंद से संपर्क करने की कोशिश की। मगर, आनंद के मोबाइल का...