नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- मुंबई के बांद्रा इलाके में एक 27 वर्षीय फ्रांसीसी महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि महिला मुंबई में अपने देश के वाणिज्य दूतावास में काम करती है। पुलिस ने आरोपी को शिकायत दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर दबोच लिया। उसकी पहचान धारावी निवासी 25 वर्षीय सुनील वाघेला के रूप में हुई। अपराध में इस्तेमाल किया गया दोपहिया वाहन भी जब्त कर लिया गया। खार पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के अनुसार बांद्रा की रहने वाली पीड़िता शनिवार रात करीब 9 बजे खार पश्चिम में एक सड़क पर टहल रही थी, तभी दोपहिया वाहन पर सवार एक अज्ञात व्यक्ति उसके पास रुका और छेड़छाड़ शुरू कर दी। शिकायत के बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच के आधार पर पुलिस ने सुनील को दबोच लिया। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में...