पूर्णिया, नवम्बर 18 -- पूर्णिया। किड्ज़ी नेटवर्क के अंतर्गत संचालित प्रमुख प्रीस्कूल किड्ज़ी जॉनी किड्स ने पूर्णिया का नाम रोशन करते हुए मुंबई में आयोजित पिन्नेकल अवार्ड्स 2025 में प्रतिष्ठित डिजिटल प्रेज़ेन्स अवार्ड हासिल किया है। यह राष्ट्रीय स्तर का सम्मान ज़ी लर्न लिमिटेड द्वारा आयोजित समारोह में प्रदान किया गया, जहाँ पूरे भारत के 2100 से अधिक किड्ज़ी केंद्रों में से किड्ज़ी जॉनी किड्स को इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए चुना गया। इस सम्मान को प्राप्त करने में निदेशक त्रिदीप कुमार दास की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्हें विशेष रूप से सराहा गया। यह पुरस्कार उन प्रीस्कूल्स को दिया जाता है जो ऑनलाइन कम्युनिकेशन, सोशल मीडिया एंगेजमेंट, पारदर्शी अभिभावक संवाद और डिजिटल लर्निंग सपोर्ट के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। किड्ज़ी जॉनी किड्स को त...