सिद्धार्थ, सितम्बर 1 -- जोगिया, हिन्दुस्तान संवाद। जोगिया कोतवाली क्षेत्र के एक युवक का शव मुंबई के विरार में पेड़ की डाल से सोमवार सुबह लटकता मिला। शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। मुंबई पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम करा रही है। जोगिया कोतवाली क्षेत्र के देवरा गांव निवासी चंद्रभूषण(28) पुत्र स्व.गोमती मुंबई के विरार में परिवार संग रहकर एक दुकान पर काम करता था। बताया जा रहा है कि वह रविवार को गणपति विसर्जन में शामिल होने के लिए घर से निकला था। वहां से उसे कुछ बुलाकर अपने साथ ले गए थे। रात में घर पर नहीं पहुंचने पर मृतक की पत्नी ने मुंबई में ही रहकर काम धंधा करने वाले अपने देवर को सूचना दी। रात भर उसकी तलाश हुई लेकिन पता नहीं चल सका था। सोमवार सुबह किसी ने विरार के एक बाग में आम के पेड़ से लटकता श...