नई दिल्ली, जून 19 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में नाजायज प्रेम संबंध का अजीबो गरीब मामला सामने आया है। एक युवक मुंबई में रोजगार करता था और घर पर बीवी चचेरे ससुर के साथ अफेयर में आ गई। जब दोनों फरार हो गए तो कोहराम मच गया। परदेश से लौटे पति ने बीवी को खोजकर लाने वाले को बीस हजार इनाम देने का एलान किया। मीडिया तक खबर आने के बाद महिला के ससुर के बयान पर चार लोगों के खिलाफ औराई थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस अपने स्तर पर कार्रवाई कर रही है। उनकी शादी के 13 साल हो चुके हैं। एक बच्चा भी है। घटना औराई थाना के एक गांव की है। जानकारी के मुताबिक गांव का युवक विष्नू सहनी की शादी पीड़ित युवक मुम्बई में रहकर कढ़ाई का काम करता है और पत्नी घर पर रहती थी। पति की गैरमौजूगी में चचिया ससुर से महिला को प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों चोरी चुपके मिलना जुलना शुरू ...